रायपुर: प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता और वितरण में और तेजी आने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं अधिकांश जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई।
बिलासपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज
बलौदा में सर्वाधिक 9 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सोनाखान में 8 सेमी, तिल्दा में 5 सेमी, माना-रायपुर एपी, धरसींवा, बोरई, खरोरा, खैरागढ़ और रायपुर हर में 4-4 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
बना हुआ सिस्टम
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल क्षेत्र में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसी तरह पूर्व-पश्चिम द्रोणिका झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश की ओर जा रही है, जिससे क्षेत्र में बारिश गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
जारी की गई चेतावनी
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राजधानी में 29 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा। एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन की संभावना है।
अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही वज्रपात और तेज गर्जना की आशंका भी बनी रहेगी।
Comments