Top Stories
महुआ मोइत्रा पर खुलकर बरसे TMC सांसद कल्याण बनर्जी,उसने परिवार तोड़ा, वह सबसे बड़ी महिला विरोधी

महुआ मोइत्रा पर खुलकर बरसे TMC सांसद कल्याण बनर्जी,उसने परिवार तोड़ा, वह सबसे बड़ी महिला विरोधी

पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के 2 दिग्गज नेताओं के बीच आपसी संघर्ष जगजाहिर है. दोनों नेता आपस में उलझते रहे हैं. बात हो रही है कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा की, जिनके बीच सार्वजनिक विवाद के करीब 3 महीने बाद, दोनों सांसद एक बार फिर आमने-सामने आ गए. कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस को लेकर महुआ मोइत्रा ने कल्याण पर हमला बोला तो पलटवार करते हुए उन्होंने महिला नेता की निजी जिंदगी पर कटाक्ष कर दिया.

इस बार सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ के निजी जीवन पर कटाक्ष करते हुए उनकी शादी को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का परिवार तोड़ दिया जो 40 साल से शादीशुदा था. वह ओडिशा के बीजू जनता दल के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ महुआ की शादी का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा, “महुआ अपने हनीमून के बाद भारत वापस आ गई और मुझसे लड़ने लगी. वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा रही हैं, वह खुद क्या हैं? उसने 40 साल की शादी तोड़ दी और एक ऐसे व्यक्ति से शादी की है जो 65 साल का है. क्या उसने एक महिला को चोट नहीं पहुंचाई?”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

‘महुआ ने 40 साल पुरानी शादी तुड़वाई’

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर हमला करते हुए कहा, “महुआ कहती हैं कि मैं महिलाओं से द्वेष करता हूं- अच्छा, यह उनका ट्वीट है. मेरा पहला सवाल है कि डेढ़ महीने के हनीमून के बाद वह भारत लौटीं और तुरंत मुझे निशाना बनाना शुरू कर दिया. मैं महिलाओं से द्वेष नहीं करता- मैं महिलाओं के मुद्दों पर सबसे ज्यादा बोलता हूं, लेकिन महुआ खुद महिलाओं से इतनी द्वेष रखती हैं कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णनगर में किसी भी सक्षम महिला नेता को उभरने नहीं देतीं.”

वह कहते हैं, “वह (महुआ) मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन उसने अपनी 40 साल पुरानी शादी तुड़वा दी, उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और खुद दूसरे आदमी से शादी कर ली. उसने अपने फायदे के लिए किसका दिल तोड़ा? तो, यहां महिला विरोधी कौन है- मैं या वह?”

मैं महिलाओं से द्वेष नहीं रखताः कल्याण बनर्जी

वह यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “उसने उस महिला को तलाक दिलवाया. अब वह महिला कहां जाएगी? उसने राजनीति में कब प्रवेश किया? वह कृष्णानगर में राहुल गांधी के नाम से राजनीति करती थीं. फिर 2011 में तृणमूल कांग्रेस के स्वर्णिम दौर में वह विधायक बनीं, फिर सांसद बनीं. अब वह उसी सांसद की सीट को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिस पर वह काबिज हैं.”

महुआ पर हमला करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा, “एक महिला जिसने दूसरी महिला की शादी तोड़ दी और खुद 65 साल के उस आदमी से शादी कर ली, मैं ऐसे शख्स को मानसिक रूप से स्थिर नहीं मानता. मुझे उससे नारीवाद या स्त्री-द्वेष के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है.”

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “मैं महिलाओं से कोई द्वेष नहीं करता, लेकिन भारत में मेरी एकमात्र महिला महुआ मइत्रा है.”

क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने

कल्याण बनर्जी की ओर से यह बयान महुआ मोइत्रा द्वारा तृणमूल कांग्रेस पर अपने नेताओं की बेबुनियाद बातों की निंदा नहीं करने के लिए निशाना साधने के जवाब में आया है. कल्याण बनर्जी ने लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में उनके ‘बुरी संगत से बचें’ वाले बयान पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला किया था.

ये भी पढ़े : सोना और चांदी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर,कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट

पीड़िता को ही नसीहत देते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि वे किसके साथ बाहर जा रही हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग ऐसे लोगों के साथ घूम रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे किसके साथ जा रहे हैं.” इस बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया और इसे उनका निजी बयान बता दिया. इस पर महुआ ने X पोस्ट कर कहा, “महिलाओं के प्रति घृणा पार्टी लाइन से परे है. टीएमसी को अलग करने वाली बात यही है कि हम ऐसी घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं.”

कल्याण के अलावा विधायक मदन मित्रा ने भी कहा था कि लॉ छात्रा अगर अकेले कॉलेज नहीं जाती तो वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बच सकती थी.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments