रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल यानी 30 जून को कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव अमिताभजैन को विदाई दी जाएगी। नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है।
सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। साय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक इस मायने में खास होने जा रही है, क्योंकि इसी दिन मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उन्हें औपचारिक विदाई दी जाएगी। बैठक में शासन के सचिवों से एजेंडा मंगाया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मंत्रालय से लेंगे विदाई:
लेकिन तमाम मुद्दों के बीच सबसे भावनात्मक और महत्वपूर्ण बिंदु अमिताभ जैन की विदाई को माना जा रहा है। पूर्ववर्ती रमन सरकार ने 2014 में तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार को कैबिनेट की बैठक में सम्मानपूर्वक विदाई दी थी। उसी परंपरा को साय सरकार दोहराने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद अमिताभ जैन अपने कक्ष से निजी सामान समेटकर मंत्रालय से विदाई लेंगे।
इन अफसरों के नाम आए सामने:
राज्य के नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर कई नामों की चर्चा है। इनमें आईएएस रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, ऋचा शर्मा, मनोज पिंगुआ जैसे अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं कुछ अफसर जैसे अमित अग्रवाल, निधि छिब्बर और विकासशील वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए उनकी संभावना कम मानी जा रही है।
नए मुख्य सचिव का जल्द होगा ऐलान:
अमिताभ जैन की अबविदाई तय है, जिससे यह माना जा रहा है कि नए मुख्य सचिव के नाम सरकार ने अपना अंतिम निर्णय कर लिया है। हालांकि, नाम को लेकर सस्पेंस बनाए रखना यह दर्शाता है कि सरकार अंतिम समय तक किसी अप्रत्याशित निर्देश से खुद को सुरक्षित रखना चाहती है। आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक हल्कों के लिए बेहद निर्णायक होंगे।अमिताभ को आयोग में लेने के संकेत मुख्य सचिव अमिताभ जैन के प्रशासनिक अनुभवों का लाभलेने राज्य सरकार उन्हें सूचना आयोग में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति देने का मन बना चुकी थी, लेकिन इस नियुक्ति पर हाईकोर्ट का स्टे होने के कारण देर लगने की संभावना है। ऐसे में उन्हें नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति दिए जाने की संभावना है। अब राज्य सरकार को इस पर निर्णय लेना है।
मुख्य सचिव के लिए सुब्रत और पिंगुआ रेस में सबसे आगे:
मजबूत दावेदार के रूप में सुबत साहू और मनोज पिंगुआ के नाम की चर्चा है। दोनों ही अफसरों का प्रशासनिक अनुभव और राज्य सरकार से नजदीकी मजबूत मानी जा रही है। हालांकि यह सिर्फ चर्चाएं हैं, औपचारिक घोषणा के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।
ये भी पढ़े : जबरन धर्म परिवर्तन करना अधर्म : महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी
केंद्र सरकार के संकेतों का इंतजार:
सूत्रों की मानें, तो छत्तीसगढ़ सरकार अभी केंद्र के संकेतों का इंतजार कर रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद को देखते हुए रायपुर स्थित प्रशासनिक महकमा कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है। वहां राजेश राजौरा की नियुक्ति की चर्चा के बीच केंद्र सरकार ने अनुराग जैन को भोपाल भेजकर राज्य सरकार को चौंका दिया था। छत्तीसगढ़ सरकार नहीं चाहती कि ऐसी ही स्थिति यहां दोहराई जाए।
Comments