खौली में शराब दूकान के विरोध में ‌लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठी महिलाये

खौली में शराब दूकान के विरोध में ‌लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठी महिलाये

आरंग :  खौली में शराब दूकान खोलने पर आमादा प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित करने से भड़के ग्रामीणों द्वारा इसके खिलाफ बीते 25 जून से लगातार ग्राम में ही धरना - प्रदर्शन कर आसपास के ग्रामों भी जनसमर्थन जुटाया जा रहा है जिसे कि इस शराब दूकान से प्रभावित होने वाले ग्रामों का भी समर्थन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है । बीते शनिवार से इस धरना - प्रदर्शन की जिम्मेदारी महिलाओं ने उठा रखा है । बीते कल शनिवार को जहां ग्राम खौली के ‌महिलाओ के साथ आसपास के ग्रामों की महिलाये धरने में बैठी वहीं आज रविवार ‌को खौली के ही महिलाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत कर शराब दूकान विरोधी ग्रामीणों के भावनाओं को उजागर कर दिया ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

ज्ञातव्य हो कि शराब दूकान खुलने के सुगबुगाहट के समय से ‌ही धरना - प्रदर्शन कर ग्रामवासी इसके विरोध में उतर आये थे पर जनप्रतिनिधियों के कथित आश्वासन के बाद वे धरना - प्रदर्शन को‌ समाप्त कर दिया था । निविदा जारी होने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर भड़क गया है । ग्राम में लगातार बैठकों का दौर धरना - प्रदर्शन के साथ जारी है और वे ग्राम पंचायत सहित ग्रामीणों ‌को‌ भी जगह मुहैया न कराने के लिये ‌लगातार आगाह कर रहे हैं । इधर ‌ग्राम की महिलाये ‌भी‌ अब मुखर हो चलीं हैं और किसी भी कीमत पर शराब दूकान न खुलने देने के लिये आमादा दिखती हैं । आज रविवार ‌को आयोजित धरना में ग्राम ‌खौली पहुंच पूर्व क्षेत्रीय जनपद सदस्य ने अपना समर्थन दिया ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments