बैंगन की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत मुनाफे की साबित होती है क्योकि इसकी खेती से बहुत अधिक उपज मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
जून-जुलाई में बैंगन की ये किस्म खेती की करें खेती
बैंगन की ये किस्म खेती के लिए बहुत उपयुक्त होती है इस किस्म के फल एक समान और आकर्षक होते है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग होते है। इसकी खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि ये किस्म मजबूत और रोग प्रतिरोधी भी होती है ये किस्म व्यावसायिक खेती के लिए उपयुक्त होती है हम बात कर रहे है बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती की ये बैंगन की एक लोकप्रिय किस्म है जो उच्च उपज और बेहतर गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। विजय हाइब्रिड एक मजबूत पौधा समान फल और विश्वसनीय अंकुरण प्रदान करता है, जिससे ये छोटे और व्यावसायिक दोनों तरह के उत्पादकों के लिए उपयुक्त है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
कैसे करें खेती
अगर आप बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की 3 से 4 बार गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी खेती के लिए पौधे से पौधे की दूरी 45-60 सेंटीमीटर और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 60-75 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। बुवाई के बाद बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की फसल करीब 60-70 दिनों में फल देना शुरू कर देती है।
कितनी होगी आमदनी
अगर आप बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और उपज देखने को मिलेगी एक हेक्टेयर में बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती करने से करीब 70-80 टन तक उपज मिल सकती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है बैंगन की विजय हाइब्रिड किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून,कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Comments