पूरे देश में मॉनसून छया हुआ है. मौसम ने दिल्ली-एनसीआर में मेहरबानी दिखाई है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मगर देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक मॉनसून ने तबाही मचा दी है. कहीं शहर दरिया हुए जा रहे हैं, कहीं भूस्खलन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जो हाल उत्तराखंड का है, वही दशा हिमाचल प्रदेश की है, हिमाचल प्रदेश में भी कई शहरों में जोरदार बरसात के बाद हालात बेकाबू हैं, एक तरफ नदियां उफान पर है तो दूसरी ओर पहाड़ दरक रहे हैं, जिसकी वजह से जहां-तहां रास्ते बंद हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पहाड़ी राज्यों में तो हालात बेकाबू हैं ही, मैदानों पर भी मॉनसून की भयानक मार पड़ी है, कई जगहों पर शहरों में सैलाब है, जमशेदपुर में तो इतनी बारिश हुई कि इसकी चपेट में कई स्कूली छात्र आ गए जिनका रेस्क्यू किया गया. यूपी, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पानी की जबरदस्त मार है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं आज यानी 30 जून को झारखंड में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी और मध्य भारत
उत्तर-पश्चिम भारत
पश्चिम भारत
पूर्वोत्तर भारत
Comments