रायपुर : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है उसी क्रम में जेल विभाग में थोक में हुए तबादले जेल प्रशासन विभाग ने एक अहम निर्णय लेते हुए केंद्रीय जेल रायपुर सहित राज्य की विभिन्न उप जेलों में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है।यह तबादले प्रशासनिक जरूरतों और विभागीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। जारी सूची में जेल अधीक्षक से लेकर सहायक अधीक्षक और प्रहरी स्तर तक के कई कर्मी शामिल हैं, जिन्हें नई जगहों पर पदस्थ किया गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कदम जेल संचालन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जल्द ही स्थानांतरित कर्मियों को नई पदस्थापना स्थल पर योगदान देने के निर्देश जारी किए जाएंगे।जेल प्रशासन का मानना है कि इस तरह के नियमित प्रशासनिक फेरबदल से व्यवस्था में पारदर्शिता और कार्यकुशलता आती है।
देखें लिस्ट
Comments