नए लुक में आ रहा यह धांसू वॉटरप्रूफ फोन,जानें फीचर्स

नए लुक में आ रहा यह धांसू वॉटरप्रूफ फोन,जानें फीचर्स

IQOO ने पिछले साल दिसंबर में iQOO 13 को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को एक नए लुक - iQOO 13 Green Edition में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह 4 जुलाई को अमेजन पर लॉन्च होगा।

आइकू 13 को कंपनी ने लीजेंड एडिशन और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। नए ग्रीन एडिशन के आने से यूजर्स को टोटल तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि नए कलर वेरिएंट के आने से फोन की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा। फीचर्स की बात करें, तो आइकू 13 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा

आइकू 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का क्वॉड एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C 3.2 जेन 1 और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही फोन में आपको IP68 + IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी मिलेगी।

ये भी पढ़े : कार खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी!10 लाख से नीचे लॉन्च होंगी ये एडवांस्ड कारें






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments