पीटीआई: बर्मिंघम के एजबेस्टन में बुधवार से इंग्लैंड के विरुद्ध शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को पिच से मिली मदद के बाद कई दिग्गजों ने कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग की थी, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई बनाए रखने के लिए रवींद्र जडेजा के साथ वॉशगटन सुंदर भी एकादश में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं।
वहीं, टीम प्रबंधन जसप्रीत बुमराह को खिलाने पर अगले 24 घंटे में निर्णय लेगा। भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में सोमवार को तीनों स्पिनरों के साथ गेंदबाजी की। बुमराह चोटिल होने से बचने के लिए इस सीरीज में पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। बुमराह ने अभ्यास सत्र की शुरुआत में दो रंग की गेंद (लाल और सफेद) से गेंदबाज की और फिर फिर सत्र के आखिरी क्षणों में 'ड्यूक' गेंद से गेंदबाजी की। उन्होंने लगभग तीन ओवर गेंदबाजी की जबकि उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरू में काफी गेंदबाजी की।
ये भी पढ़े :राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला
टीम के सहायक कोच रेयान डेन डोएशे ने कहा, "दो स्पिनर खेलने की बहुत प्रबल संभावना है। बस यह देखना है कि हम कौन से दो स्पिनर खिलाते हैं। यह बल्लेबाजी में अधिक विकल्प शामिल करने से भी जुड़ा हुआ है। वॉशिंगटन की बल्लेबाजी के मामले में बेहतर है। यह देखना है कि हम किस संयोजन के साथ जाते हैं?
कोच ने दिए संकेत
भारतीय टीम सीरीज को 0-1 से पिछड़ने के बाद बुमराह के तीन टेस्ट मैचों के चयन को लेकर दुविधा में है। टीम के सहायक कोच रेयान डेन डोएशे ने कहा कि बुमराह जाहिर तौर पर चयन के लिए उपलब्ध है। हमें यह तय करना है कि मौजूदा परिस्थितियों, कार्यभार और अगले चार मैचों के लिए हम उसे कैसे बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं, इस पर हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
नए स्लिप कॉर्डन के साथ दिख सकती है टीम
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक नहीं दो नहीं, पूरे सात कैच छोड़े थे और इसमें से चार कैच तो अकेले यशस्वी जायसवाल के हाथों से फिसले थे। भारत ने सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान क्षेत्ररक्षण सेटअप में बड़ा बदलाव किया और इस दौरान स्लिप में कैचिंग पर विशेष ध्यान दिया। पहले टेस्ट मैच में कैच टपकाने वाले यशस्वी को स्लिप कार्डन से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को गली व चौथे स्लिप के बीच रोटेट किया गया। पहली स्लिप पर करुण नायर, दूसरी स्लिप में केएल राहुल और तीसरी स्लिप में शुभमन गिल फील्डिंग करते नजर आए।
इस दौरान जब स्लिप कैचिंग अभ्यास चल रहा था, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने यशस्वी जायसवाल के साथ अलग से कैचिंग का अभ्यास किया, जो लगभग 15 मिनट चला। गंभीर ने इस दौरान यशस्वी को सिली प्वाइंट, फारवर्ड शॉर्ट लेग और लेग स्लिप में कैच करने का अभ्यास कराया गया। इससे संकेत मिलते हैं कि अगले मैच में यशस्वी इन जगहों पर क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आ सकते हैं।
Comments