मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाल स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी,स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाल स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी,स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब

बिलासपुर :  प्रदेश के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की बदहाल स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. 30 जून को हुई जनहित याचिका की सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की बेंच ने अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने में लापरवाही पर सख्त टिप्पणी की.कोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव को अगली सुनवाई में शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

जनहित याचिका लीगल सर्विस कमेटी और विशाल कोहली द्वारा दाखिल की गई थी. पूर्व में राज्य के अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुधार के निर्देश देने की बात कही थी, लेकिन कोर्ट कमिश्नर ऋषि राहुल सोनी की रिपोर्ट ने जमीनी हकीकत उजागर कर दी.

रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टर और स्टाफ केवल एक-डेढ़ घंटे ही ड्यूटी करते हैं, जबकि तय समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक का है.सीसीटीवी फुटेज और उपस्थिति पंजी से भी यह साबित हुआ. इसके अलावा अस्पताल में जल व्यवस्था, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं की हालत भी खराब पाई गई. हाई कोर्ट ने इन स्थितियों को गंभीर मानते हुए अगली सुनवाई की तारीख 16 जुलाई 2025 तय की है.

ये भी पढ़े : भारतमाला परियोजना घोटाला : छह आरोपियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने उठाया बड़ा कदम,संपत्ति कुर्की की दी चेतावनी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments