मंझनपुर : झांसी की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग फोर्स) व मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को करीब 50 लाख रुपया कीमत के 101 किलोग्राम गांजा संग चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से दो कार भी बरामद हुई है। फरार तीन अन्य तस्करों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। झांसी की एएनटीएफ ने रविवार की दोपहर मंझनपुर पुलिस के साथ इलाके के देवखरपुर निवासी आकाश पुत्र सुखलाल मौर्य के घर छापामारी की तो वहां अलग-अलग बोरियों में छिपाकर रखा गया 101 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बरामद गांजा की बाजार में कीमत 50 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला
पुलिस टीम ने मौके से गृहस्वामी आकाश के साले सोनू मौर्य पुत्र शंकर मौर्य निवासी फुलवामऊ थाना राधानगर जिला फतेहपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापार अरविंद नगर निवासी राजेंद्र भोई पुत्र विनोद कुमार भोई, बिलासपुर के ही रतनपुर थाना क्षेत्र के भेड़ीमुड़ा निवासी अमर ठाकुर पुत्र जगदेव ठाकुर व शिवम कश्यप पुत्र सोनी कश्यप को गिरफ्तार किया। एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने छत्तीसगढ़ से गांजा मंगवाया था। इसे कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रयागराज में भांग आदि की दुकानों पर फुटकर बेचने की तैयारी थी। आरोपी काफी दिनों से यह काम कर रहे थे। वह गांजा अलग-अलग ठिकानों पर छिपाकर रखा करते थे।
Comments