राजनांदगांव जिले में 165 पदों पर नियुक्ति से स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी गति : विधानसभा अध्यक्ष

राजनांदगांव जिले में 165 पदों पर नियुक्ति से स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी गति : विधानसभा अध्यक्ष

राजनांदगांव 01 जुलाई 2025 :  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में संविदा पदों के नियुक्ति आदेश वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को डॉक्टर्स डे की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरों को जोड़ा गया तथा स्वास्थ्य के मापदण्डों के तहत शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण की समीक्षा के दौरान यह देखा गया कि स्वास्थ्य सूचकांक में कमी आयी है। स्लम बस्तियों में शासन की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य किया गया। रायपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे शहरों की स्लम बस्तियों में ध्यान केन्द्रित करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, टीकाकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, कुपोषण को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में अब इसका असर दिखाई दे रहा है। शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राजनांदगांव जिले में व्यापक पैमाने पर नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग में इतनी बड़ी भर्ती पहले नहीं हुई है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

स्वास्थ्य विभाग में 165 विभिन्न पदों पर भर्ती की गई है। जिसमें एएनएम के 21, नर्सिंग ऑफिसर के 54, रेडियोग्राफर 6 सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई है। एक अच्छे उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़कर सभी स्टॉफ कार्य करें। राजनांदगांव शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऐसे केस में रिफर करें जहां कठिनाई महसूस हो। स्वास्थ्य सूचकांक को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को संविदा पदों के नियुक्ति के लिए आदेश वितरण किया।

 सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के दिन सभी 165 पदों पर भर्ती हुए सभी डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान किया जा रहा है और यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने कहा कि आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप जनसामान्य की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बीच आज दो डॉक्टर विधानसभा अध्यक्ष एवं कलेक्टर मौजूद है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने डॉक्टर के तौर पर दरिद्र नारायण की सेवा की एवं राष्ट्र सेवा के लिए कार्य किया। उन्होंने 165 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कलेक्टर एवं उनकी टीम को बधाई दी।

 महापौर मधुसूदन यादव ने 165 पदों पर निर्विवाद भर्ती के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मानवता की सेवा के लिए कार्य करेंगे। शहरी स्वास्थ्य मिशन विधानसभा अध्यक्ष ने प्रारंभ किया था। जिसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है। जिसके तहत जिले में 20 शहरी स्वास्थ्य मिशन केन्द्र संचालित है। जिसका लाभ राजनांदगांव शहर के जनमानस को मिलेगा।

 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग में 165 पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती हुई है और आज स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नियुक्ति की जा रही है। विगत 5 वर्षों में जिला स्तर पर व्यापक पैमाने पर इतनी बड़ी भर्ती पहली बार हुई है। राजनांदगांव एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जिले में जनसामान्य को राहत मिलेगी। यह भर्ती चुनौतीपूर्ण रही और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं डीपीएम की टीम ने निर्विवाद रूप से भर्ती के कार्य को संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि इससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड निर्माण में राजनांदगांव जिला प्रदेश में अग्रणी है। आयुष्मान वय वंदन कार्ड 50 से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देते हुए जिले में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और ईमानदारी से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष सचिन बघेल, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ  सुरूचि सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डीपीएम  संदीप ताम्रकार एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राजनांदगांव जिले में 165 विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की गई है। जिसमें तहत एनएनएम एनएचएम के 21, नर्सिंग ऑफिसर एनएचएम के 54, पी.ए. डीपीएचएन के 1, एमओ आयुष मेल के 4, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 17, काउंसलर एनएचएम के 3, साइकोलॉजिस्ट एनएमएचपी के 1, टीबीएचवी एनटीईपी के 1, लैब असिस्टेंट आईडीएसपी के 1, टेक्नीकल असिस्टेट एनपीपीसीडी के 1, रेडियोग्राफर एनएचएम के 6, अटेंडेन्सट-एसए एनएमएचपी के 1, डेंटल असिस्टेंट एनयूएचएम के 1, आप्थैलमिक असिस्टेंट एनयूएचएम के 1, एमपीडब्ल्यू मेल यूएचडब्ल्यूसी के 14, डेंटल सर्जन के 2, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 21 एवं क्लास फोर के 15 पदों पर भर्ती की गई है।

ये भी पढ़े : बालोद के ASI ने रांची में जीता सिल्वर मेडल






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments