पंचायत सीजन 4 : सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कमाल,किसिंग सीन को लेकर हुआ बदलाव

पंचायत सीजन 4 : सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कमाल,किसिंग सीन को लेकर हुआ बदलाव

नई दिल्ली :  बीते 24 जून को भारत की सबसे एंटरटेनिंग वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 (Panchayat Season 4) रिलीज किया गया है। जिसमें फुलेरा की पूरी काया पलट हो गई है। लेकिन इस सीजन की यूएसपी सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और प्रधान जी की बेटी रिंकी (सांविका) की प्रेम कहानी रही। 

इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि पंचायत 4 में रिंकी और सचिव जी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया जाना था। लेकिन सांविका इसमें असहज महसूस कर रही थीं और उन्होंने मेकर्स से ऐसा करने से साफ मना कर दिया। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

 रिंकी ने सचिव जी को किस करने किया मना
पंचायत सीजन 4 में रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी परवान चढ़ती हुई दिखी है। सीरीज में इन दोनों के बीच रोमांटिक सीन्स भी दिखाए गए हैं। इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को और भी रोमांस से भरपूर बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें एक किसिंग सीन भी शामिल किया था, जिसको सांविका के कहने पर बदलना पड़ा। हाल ही में सांविका ने जस्ट टू फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है और कहा है-

इस सीजन के डायरेक्टर अक्षत ने मुझे इस बात की जानकारी दी थी कि इस बार हमनें पंचायत में एक किसिंग सीन डाला है, जो आपके और सचिव जी के बीच होगा। मैं इसमें कम्फर्टेबल नहीं थी और मैंने उनसे दो दिन का समय मांगा और सोच विचार करने के बाद मना कर दिया था। क्योंकि पंचायत एक फैमिली एंटरटेनर है और ऑडियंस का इस सीन को लेकर क्या रिएक्शन होता है, वो मुझे सोचने पर मजबूर कर रहा था। इसी कारण से मैं इसके लिए राजी नहीं हुई। बाद में मेकर्स को इस सीन में बदलाव करना पड़ा।

ये भी पढ़े : कोरबा में पेड़ में लटकी लाश मिलने से मचा हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस

हालांकि पंचायत सीजन 4 को देखने पर आपको पता लगेगा कि रिंकी और सचिव जी के बीच पानी की टंकी के ऊपर एक किसिंग सीन दिखाया गया है, लेकिन जब दोनों नजदीक आते हैं, तब स्क्रीन ब्लैक कर दी जाती है। जिसके तहत वह किसिंग सीन सिर्फ दिखावटी रहा है।  

पंचायत 4 रही सफल

जिस तरह ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 को रिस्पॉन्स मिला है, उससे ये साफ कहा जा सकता है कि पंचायत के नया सीजन भी सफल रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments