जुलाई माह का दूसरा दिन कई राशियों के लोगों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि रहेगी, जिसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ होगा। भगवान गणेश को समर्पित बुधवार के दिन सुबह 11 बजकर 07 मिनट तक उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, जिसके उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ हो रहा है। योग की बात करें तो इस दिन दोपहर 05 बजकर 46 मिनट तक वरीयान योग रहेगा, जिसके बाद परिघ योग का संयोग बन रहा है।
बुधवार को दोपहर में 12:30 से लेकर 02:11 मिनट तक राहुकाल रहेगा। जबकि चन्द्रमा कन्या राशि में, वृषभ राशि में शुक्र, सिंह राशि में मंगल और केतु, मिथुन राशि में सूर्य और गुरु, कुंभ राशि में राहु और मीन राशि में शनि विराजमान रहेंगे। चलिए अब जानते हैं 02 जुलाई 2025 के लव राशिफल और उपायों के बारे में।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक यात्रा का आनंद लेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए जुलाई माह के दूसरे दिन शादी का रिश्ता आ सकता है।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातक प्रकृति के बीच जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे, जिससे मन खुश रहेगा और रिश्ते में ताजगी आएगी। सिंगल जातकों के लिए जुलाई माह का दूसरा दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। बल्कि आप किसी न किसी काम में उलझे रहेंगे।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपने साथी के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं। उम्मीद है कि पिकनिक के दौरान आपको अपने साथी के साथ अच्छा वक्त बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी। जबकि विवाहित जोड़ों के लिए जुलाई माह का दूसरा दिन सामान्य रहेगा।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
कर्क राशि के विवाहित जातक अपने परिवार और जीवनसाथी के साथ किसी खास जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इस ट्रिप के दौरान अपने रिश्ते को सुधारने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे। सिंगल लोगों के लिए जुलाई माह के दूसरे दिन शादी का रिश्ता आ सकता है।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
आपका साथी आपको खुश करने के लिए किसी खास जगह पर लेकर जा सकता है। उम्मीद है कि 02 जुलाई 2025 को सिंह राशि के विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताएंगे। लेकिन सिंगल लोग मानसिक रूप से परेशान रहने वाले हैं।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातकों को साथी के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि पार्टनर के साथ बिताए पल आप याद करेंगे। सिंगल लोग पूरे दिन किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण शाम में थकान भी महसूस होगी।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
शादीशुदा कपल अपने रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति को हस्तक्षेप न करने दें। अन्यथा आपका रिश्ता वक्त के साथ खोखला हो जाएगा और आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ेंगी। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जुलाई माह के दूसरे दिन अपना सच्चा प्यार नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों का दिन रहेगा शानदार,इनके अटकेंगे काम..पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
अंडरस्टैंडिंग की कमी के कारण विवाहित कपल का झगड़ा हो सकता है। एक साथी का ऑफिस में मन नहीं लगेगा, वहीं दूसरा घर पर परेशान रहेगा। जिन लोगों के माता-पिता उनके लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, उन्हें जुलाई माह के दूसरे दिन खुशखबरी मिल सकती है। लेकिन आप जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातक अपने पार्टनर पर विश्वास रखें और किसी की बातों में आकर कोई फैसला न करें। सिंगल जातकों को भी धैर्य रखना होगा। जल्दबाजी में शादी के लिए हां न कहें और न ही किसी की बातों में आएं।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
कोई तीसरा व्यक्ति मकर राशिवालों के प्रेम जीवन में दखल देगा, जिसके कारण आपका अपने साथी से झगड़ा भी होगा। यदि आप चाहते हैं कि ऐसी स्थिति न पैदा हो तो जीवनसाथी पर विश्वास रखें। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए ये दिन किसी भी मामले में अच्छा नहीं रहेगा।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
कोई तीसरा व्यक्ति कपल के बीच लड़ाई कराने का प्रयास कर सकता है। इसलिए कुंभ राशिवाले सावधान रहें और किसी की बातों में आकर अपने साथी पर शक न करें। सिंगल जातकों को गंभीर चोट लग सकती है। इसलिए घर पर ही रहें और जल्दबादी में कोई भारी सामान न उठाएं।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित कपल के संबंध में मिठास घुलेगी और दोनों के बीच समझ बढ़ेगी। वहीं जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं, उन्हें अपने इंतजार का फल जल्द मिलेगा। उम्मीद है कि 02 जुलाई 2025 को आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा।
Comments