भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर खुला,सेंसेक्स 195 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर खुला,सेंसेक्स 195 अंक उछला

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 83,909.78 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,595.75 पर खुला.

आज के कारोबार के दौरान एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, हीरो मोटोकॉर्प, संभव स्टील ट्यूब्स, ल्यूपिन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एशियन पेंट्स, राइट्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर फोकस में रहेंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 83,697.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,540.40 पर बंद हुआ. लगभग 1971 शेयरों में तेजी आई, 1889 शेयरों में गिरावट आई और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एक्सिस बैंक, नेस्ले, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल, ट्रेंट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहा.

सेक्टोरल मोर्चे पर रियल्टी एफएमसीजी, मीडिया, बिजली में 0.4-1.3 फीसदी की गिरावट आई, बकि पीएसयू बैंक सूचकांक में 0.7 फीसदी और उपभोक्ता टिकाऊ सूचकांक में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़े : भाजपा ने 22 राज्यों में पूरे किए संगठनात्मक चुनाव,जल्द मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष

एशियाई बाजारों में बढ़त के बाद मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक थोड़ा ऊपर कारोबार किए. निवेशकों की नजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 9 जुलाई की टैरिफ समयसीमा से पहले अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता पर थी. सेक्टोरल ट्रेंड में, रेमंड, अनंत राज, ओबेरॉय रियल्टी और डीएलएफ में बढ़त के कारण निफ्टी रियल्टी 0.7 फीसदी से अधिक चढ़ गया. निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स भी थोड़ी बढ़त के साथ कारोबार किए.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments