हमारा देश कृषि प्रधान माना जाता रहा है. यहां की बड़ी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर रही है. देश के किसान अब परंपरागत खेती के इतर औषधीय पौधों, फूलों, फलों और इमारती लकड़ी के पौधे की खेती कर रहे हैं. ऐसा ही एक पौधा है जिसकी खेती करके आप भी मालामाल बन सकते हैं. पॉपुलर नाम के इस पौधे की भारत ही नहीं, कई दूसरे देशों में भी खूब खेती की जाती है. इसे आप दूसरी फसलों के साथ खेत की मेड़ पर लगा सकते हैं. इससे आपकी अतिरिक्त कमाई पक्की हो जाएगी. कृषि के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के सहायक विकास अधिकारी कृषि दिलीप कुमार सोनी बताते हैं कि पॉपुलर एक ऐसा पौधा है, जिसका उपयोग कई तरह के घरेलू उत्पाद बनाने में किया जाता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला
दोमट या चिकनी, कैसी मिट्टी बेस्ट
अधिकारी कृषि दिलीप सोनी बताते हैं कि इनका यूज घरेलू उत्पाद बनाने में किया जाता है. पॉपुलर की लकड़ी से प्लाईवुड, खिलौने, माचिस, लुगदी कागज, पैकिंग केस और कृत्रिम हाथ– पैर बनाने में किया जाता है. इसीलिए यह महंगे दामों में आसानी से बिक जाती है. इसकी खेती के लिए दोमट और चिकनी मिट्टी बेस्ट है. मिट्टी में कार्बन की मात्रा अधिक होनी चाहिए, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी. मिट्टी के पीएच मान 6.5 से 7.5 होना चाहिए. पॉपुलर का पौधा रोपाई के 6 से 8 साल बाद तैयार हो जाता है. पौधे की रोपाई मानसून में जुलाई से अगस्त या नवंबर और दिसंबर में करें. पौधे से पौधे के बीच की दूरी 3 मीटर और पंक्ति से पंक्ति के बीच दूरी 4 मीटर होनी चाहिए. इसके बीच में खाली जगह में आप कोई दूसरी फसल उगा सकते हैं.
एक हेक्टेयर में लगेंगे इतने
अच्छे उत्पादन के लिए किसान उन्नत किस्म के पौधों का ही चयन करें. क्लोन जी-3, जी-48, एल-34, एल-51, एल-74, एल-188, एल-247 पॉपुलर की उन्नत प्रजातियां मानी जाती हैं. एक हेक्टेयर में किसान 250 पेड़ आसानी से उगा सकते हैं. वे इसके साथ दूसरी फसलों की खेती भी कर सकते हैं. एक पेड़ की लंबाई लगभग 80 फीट तक होती है. पॉपुलर के पौधे की रोपाई करने के तुरंत बाद सिंचाई कर देनी चाहिए. इसे नमी की अधिक जरूरत पड़ती है. पौधे की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए सर्दी के मौसम में इसकी छटाई भी करते रहना चाहिए. एक हेक्टेयर में इस पौधे की रोपाई करके 8 से 10 लाख रुपये का आसानी से कमाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े : आइए जानते हैं कैसे आप धान की फसल को कीट रोगों से बचा सकते हैं
Comments