दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्ग :  पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से गांजा परिवहन में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी जब्त की गई है। मामला थाना नेवई क्षेत्र का है, जहां दिनांक 3 मई 2025 को पुलिस ने बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास गांजा बेचते हुए दो आरोपियों एम. कामेश राव और यशोदा सिंह को पकड़ा था। उनके कब्जे से कुल 5 किलोग्राम गांजा, एक स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत ₹78,100 मूल्य का सामान जब्त किया गया था। दोनों को NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - राजनीति ---कुछ ढपा, कुछ छिपा, कुछ नही खुला 

इस मामले में एक अन्य आरोपी प्रभुनाथ सिंह घटना के समय से फरार था, जिसे 30 जून 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जप्त गांजा की आपूर्ति होंडा सिटी कार (CG07 LJ 3600) के जरिए की थी। पुलिस ने उक्त कार भी जब्त कर ली है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:

प्रभुनाथ सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी मौहारी मरोदा, नेवई।

उक्त कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंद्र कंवर, आरक्षक विजय कुर्रे, रवि बिसाई और ओमप्रकाश श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश भी जारी है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निकली भर्ती,फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments