जांजगीर चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर दैहिक शोषण किया गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 14.06.25 को थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप एवं सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना पर आरोपी को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि पिड़िता को डरा धमका कर पिस्टल से मारने की धमकी देकर अपने आप को जांजगीर जिले का बहुत बड़ा गुण्डा बताकर पीड़िता के साथ दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के घर तथा उसके चार पहिया थार वाहन की तलाशी लिया गया जो किसी प्रकार का पिस्टल बरामद नहीं मिला आरोपी का थार गाड़ी को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जाजगीर, उपनिरी भवानी सिंह, प्रआर राजकुमार चन्द्रा, राकेश तिवारी, आरक्षक नितिश विश्वकर्मा, विरेन्द्र भैंना का सराहनिय योगदान रहा।
Comments