ऑपरेशन आघात :कट्टे की नोक पर लूट करने में 07 साल का सजा काट चूका आरोपी अरूण नायडू गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया

ऑपरेशन आघात :कट्टे की नोक पर लूट करने में 07 साल का सजा काट चूका आरोपी अरूण नायडू गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा गया

जशपुर : संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.07.2025 को मुखबीर से SSP जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिला कि जशपुरनगर का पुराना बदमाश अरूण कुमार नायडू अपने बोलेरो वाहन क्र. CG 13 U 1260 से ओड़िसा से गांजा लेकर दमेरा के शार्टकट रास्ता में जशपुरनगर की ओर आने वाला है, इस सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली से स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घेराबंदी कार्यवाही हेतु दमेरा की ओर रवाना किया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस टीम को कुछ देर इंतजार करने के बाद दमेरा में चरईडांड के रास्ते एक बोलेरो वाहन क्र. सी.जी. 13 यू 1260 आता दिखा, इसके चालक को रोककर उसका नाम पूछने पर अपना नाम अरूण कुमार नायडू बताया, इससे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने के बाद उसके वाहन के पीछले सीट की तलाशी लेने पर 05 अलग-अलग प्लास्टिक के पन्नी में छिपाकर रखा कुल 05 किलो 93 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 75 हजार रू. का मिलने पर जप्त करते हुये आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को ओड़िसा के सबडेगा के पास से गांजा को रिसिव करना बताया एवं खपाने के लिये जशपुरनगर में ला रहा था। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 01.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. विपिन किषोर केरकेट्टा, प्र.आर. 377 आनंद श्रीवास्तव, आर. 596 शोभनाथ सिंह, सै. 210 रवि डनसेना का योगदान रहा है।

विदित हो कि जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे "ऑपरेशन आघात"- के तहत् माह जनवरी 2025 से अब तक कुल 18 प्रकरणों 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 576 किलो गांजा, 07 नग गांजा पौधा, डोडा चूरा 908 ग्राम, प्रतिबंधित कफ सिरप 116 नग, नषीला टेबलेट 90 नग कुल कीमती रू. 76, 56, 170 /- (छियहत्तर लाख छप्पन हजार एक सौ सत्तर) का जप्त किया जा चुका है, इसके साथ ही 23 लाख 70 हजार रू. कीमती के तस्करी में प्रयुक्त 05 चारपहिया वाहन एवं 06 मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है। 

आरोपी अरूण कुमार नायडू का अपराधिक रिकार्ड :- 

 वर्ष 2002 में ग्राम गुरुमहाकोना थाना बगीचा निवासी एक प्रार्थी ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 17.11.2002 को अपनी कमांडर जीप क्रमांक सी.जी. 15 ए 0263 से अपने पुत्र व गांव के ही रिश्तेदारों के साथ जशपुर से वापस अपने गांव की ओर लौट रहा था, उसी दौरान थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत बेंदो नाला पुलिया के पास सड़क के बीच लकड़ी व पत्थर रखा हुआ देखने पर उनके द्वारा अपनी कमांडर जीप को रोक दिया गया, तभी सड़क की तरफ से 03 लुटेरे आए व देशी कट्टा की नोक पर उनसे मारपीट करते हुए कुल रू. 42,000 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भा.द.वि. के धारा 394, 397 व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान घटना में सम्मिलित 03 आरोपीगण क्रमशः अरुण नायडू निवासी भागलपुर जशपुरनगर, नंदलाल निवासी बाकीटोली जशपुर व शोएब उर्फ सुहेल उर्फ गयासुद्दीन उस वक्त का पता गुडलु, बादूपारा बगीचा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग देसी कट्टे, कारतूस, तथा लूट की रकम, को बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।'

ये भी पढ़े : 10 मिनट पहले खरीदी बाइक पेट्रोल भराते ही जलकर हुई खाक

उक्त मामले के आरोपी अरुण नायडू को 07 वर्ष की सश्रम सजा सुनाई गई थी, तथा दूसरे आरोपी नंदलाल की मृत्यु हो गई है, व आरोपी सुहेल अंसारी वर्ष 2003 में माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार था, जिसे दिनांक 12.05.2025 को गढ़वा (झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इसके विरुद्ध स्थाई वारंटी भी जारी किया गया था।

  एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - ”आपरेशन आघात“ के तहत् जशपुर पुलिस ने आरोपी आरोपी अरूण नायडू से 05 किलो 93 ग्राम गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मामले में जषपुर पुलिस इंड टू इंड जाॅंच कर रही है, इस प्रकरण में जो भी आरोपी सम्मिलित होगें उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments