भारत और पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला, इस दिन होगी एशिया कप में टक्कर?

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला, इस दिन होगी एशिया कप में टक्कर?

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों टीमों की टक्कर एशिया कप में होगी जिसका आगाज 5 सितंबर से होगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत और पाकिस्तान अब इंटरनेशनल क्रिकेट में एकदूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगे लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब असमंजस की स्थिति बन गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

भारत-पाकिस्तान का मैच एशिया कप में कब होगा:- एशिया कप में भारत पाकिस्तान की टक्कर 7 सितंबर को होगी.एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो भिड़ंत होंगी और दूसरा मैच 14 सितंबर को होगा.एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.जिसमें इंडिया-पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. ये टूर्नामेंट कुल 17 दिन चलेगा और फाइनल मैच 21 सितंबर को होगा.

एशिया कप का फॉर्मेट क्या होगा:- एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें दो ग्रुप बने होंगे. कुल चार टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी और यही वजह है कि इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टक्कर दो बार तो होगी ही और अगर फाइनल में दोनों पहुंचे तो टूर्नामेंट में तीन टक्कर हो सकती हैं. बता दें बीसीसीआई ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है, उसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है.भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी बिगड़ चुके हैं. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से जो आतंकी हमला किया गया था उसके बाद भारत ने जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसमें पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को काफी नुकसान पहुंचा था. पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन हमले किए थे. अब देखना ये है कि ये दोनों मुल्क फिर क्रिकेट के मैदान में उतर पाएंगे या नहीं. एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत इस टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप जीता है. श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 ही बार एशिया कप का खिताब जीता है.

ये भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments