भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी, उन्हें इस मैच में भी शानदार शुरुआत मिली है। एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन के लंच ब्रेक तक जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और 62 रन बनाकर नाबाद हैं। इस अर्धशतकीय पारी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जायसवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर SENA देशों में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यशस्वी जायसवाल बल्ले से कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
SENA देशों में भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे। वहीं बतौर ओपनर जायसवाल के नाम अब SENA देशों में 5 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं। SENA देश का मतलब यहां साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से है। जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया था, वह 101 रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था। वहां उन्होंने पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 391 रन बनाए थे। जायसवाल ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में 161 रनों की पारी खेली थी, वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाकर आउट हुए थे।
ये भी पढ़े : भारत और पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला, इस दिन होगी एशिया कप में टक्कर?
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं रोहित शर्मा
SENA देश में रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर इंग्लैंड में कुल तीन फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इंग्लैंड में रोहित ने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 44.54 के औसत से 490 रन आए। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी ओपनर के तौर पर एक अर्धशतक लगाया है। वहीं साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बता दें कि इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
Comments