कलेक्टर रणबीर शर्मा का ग्रामीण अंचलों में निरीक्षण : शालाओं के युक्तियुक्तरण, आंगनबाड़ी केंद्र और वृक्षारोपण स्थलों का लिया जायजा

कलेक्टर रणबीर शर्मा का ग्रामीण अंचलों में निरीक्षण : शालाओं के युक्तियुक्तरण, आंगनबाड़ी केंद्र और वृक्षारोपण स्थलों का लिया जायजा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज नवागढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम नारायणपुर के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल, ग्राम पुटपुरा तथा सम्बलपुर के हाई स्कूल और ग्राम गोढ़ीकला - शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालत निरीक्षण किया।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जिले में किए गए शालाओं शिक्षकों के युक्तियुक्तरण की सराहना करते हुए कहा कि अब विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की उपलब्धता से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने शिक्षकों से पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति का जायजा लिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कलेक्टर ने कक्षा-कक्षों, शौचालय, पेयजल, मध्याह्न भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी विस्तार से जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।* विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर कर शिक्षक द्वारा पढ़ाई का बारीकी से अध्ययन किया । बाद में उन्होंने बच्चों को सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाई । बच्चों के साथ तस्वीर खिचवाई । नीम का पौधा रोपण किया ।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ग्राम तेंदुभाटा और ग्राम कौराकापा के आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी । उन्होंने बच्चों के पोषण और पूर्व शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए। बच्चों को केला खाने को दिए । इस अवसर पर एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, श्रीमती दिव्या पोटाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना , एसडीओ वन वी.एच. दुबे, जिला प्रबंधक नान अलका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी साथ थे ।

इसके साथ ही उन्होंने ग्राम अमलडीहा और खैरी में वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। रणवीर शर्मा ने जल संवर्धन निर्माण के कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने वन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को आगामी दिनों में वृक्षारोपण कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए।रणबीर शर्मा का यह समग्र निरीक्षण शिक्षा, पोषण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रशासन की गंभीरता को दर्शाता है, जिससे विकास की दिशा में ग्रामीण अंचलों को मजबूती मिल रही है।

ये भी पढ़े : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नवागढ़ ब्लॉक के मुरता में उचित मूल्य दुकान का किया औचक निरीक्षण






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments