भारत में फिर दिखे पाक एक्टर्स के अकाउंट्स,सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटा

भारत में फिर दिखे पाक एक्टर्स के अकाउंट्स,सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए तमाम पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए थे। अब पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। हालांकि, प्रतिबंध हटाने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे कई सेलेब्स के अकाउंट अब भी रिस्ट्रिक्ट हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

किन लोगों अकाउंट फिर भारत में हुए एक्टिव

बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकैन का इंस्टाग्राम अब भारत में एक्टिव दिख रहा है। उनके अलावा सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मीर जैसे कलाकारों के अकाउंट भी एक्टिव हो चुके हैं।

मावरा होकौन और सबा कमर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल।

मावरा होकौन और सबा कमर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल।

भारत में रिस्ट्रिक्ट हैं ये अकाउंट

दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में रिस्ट्रिक्ट है। अकाउंट खोलने पर लिखा मिलेगा, अकाउंट भारत में मौजूद नहीं है। हानिया के अलावा फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम के अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं।

हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट और बैन हुए यूट्यूब चैनलों की लिस्ट

हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट और बैन हुए यूट्यूब चैनलों की लिस्ट

यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन

बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट रिस्ट्रिक्ट किए गए थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था। इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप थे।

ये भी पढ़े : success story: यूपीएससी की परीक्षा में तीन बार असफल,चौथे प्रयास में रचा इतिहास

उरी अटैक के बाद भी लगा था बैन

गौरतलब है कि, साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलाकारों को पॉलिटिकल टेंशन के चलते सजा नहीं दी जा सकती। 2023 में बैन हटने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को फिर हिंदी सिनेमा में काम दिया जाने लगा था। हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार 3 में काम मिला, वहीं फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। हालांकि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज रोक दी गई थी जो 9 मई को रिलीज होनी थी। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म सरदार जी 3 भारत की बजाय ओवरसीज रिलीज हुई है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments