बेटे के धर्म पर विक्रांत का बयान,कहा- बर्थ सर्टिफिकेट में...

बेटे के धर्म पर विक्रांत का बयान,कहा- बर्थ सर्टिफिकेट में...

विक्रांत मैसी हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। वह असल जिंदगी में बेबाक इंसान हैं और धर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कई बार दो टूक राय भी रख चुके हैं।हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक साल के बेटे वर्धान के धर्म को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है, जो आपको हैरान कर देगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि 12th Fail एक्टर ने अपने लाडले को लेकर क्या कहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बेटे के धर्म पर बोले विक्रांत

बीते दौर में कई बार धर्म जैसे गंभीर मसले पर विक्रांत मैसी ने अपना बेबाक अंदाज दिखाया है। हाल ही में वह जब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में पहुंचे तो विक्रांत से उनके बेटे वर्धान के धर्म को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने साफ-साफ कहा है-

देखिए मैं अपने बेटे को धर्म जैसे मसले से एक दम दूर रखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जब वो बड़ा हो तो वह किसी के साथ धर्म और जाति के आधार व्यवहार करे। इतना ही नहीं मैंने उसे जन्म प्रमाण पत्र में धर्म के कॉलम को खाली छोड़ा है। सरकार की तरफ से मिले इसे सर्टिफिकेट में आप अपनी इच्छानुसार धर्म के कॉलम को भर सकते हैं तो मैंन उसमें डैश लगा दिया है। मैं अपने बेटे की परविश इस तरह से नहीं कर रहा हूं कि ताकि वह आगे चलकर धर्म के आधार पर अपना आचरण रखे। मेरा मानना है कि धर्म इंसान की व्यक्तिगत पसंद है। 

इस तरह से विक्रांत मैसी ने बेटे के धर्म को लेकर खुलकर चर्चा की है। बता दें कि विक्रांत के परिवार में अलग-अलग धर्मों के लोग मौजूद हैं। उनके पिता ईसाई तो मां सिख हैं, जबकि 17 साल की उम्र में अभिनेता के छोटे भाई ने इस्लाम कबूल कर लिया था। इतना ही नहीं विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर का धर्म हिंदू है। 

ये भी पढ़े : भारत में फिर दिखे पाक एक्टर्स के अकाउंट्स,सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटा

इस मूवी में नजर आएंगे विक्रांत 

गौर किया विक्रांत मैसी की अपकमिंग मूवी की तरफ तो वह आने वाले समय में फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आएंगे, जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में स्टार किड सनाया कपूर भी लीड रोल में दिखेंगी। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments