कौन हैं वेब सीरीज पंचायत की रिंकी,एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी नौकरी..इस शहर से रखती हैं खास नाता

कौन हैं वेब सीरीज पंचायत की रिंकी,एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी नौकरी..इस शहर से रखती हैं खास नाता

वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन (Panchayat 4) इस वक्त मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। खासतौर पर इस सीजन में फुलेरा के प्रधान की बेटी का किरदार निभाने वालीं रिंकी उर्फ सान्विका का स्क्रीन टाइम काफी बढ़ाया गया है। जिसके चलते अब रिंकी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित हैं।

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पंचायत की रिंकी (Who is Panchayat Rinki) के बारे में फुल डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह से उनकी रुचि एक्टिंग की तरफ बढ़ी।

कौन हैं पंचायत की रिंकी?
कलाकार वही है जो अपने असली नाम से ज्यादा किरदार से पहचाना जाए। पंचायत की रिंकी के मामले में ये कथन एकदम सही साबित होता है। दरअसल रिंकी का असली नाम पूजा सिंह, लेकिन स्टेजनेम के लिए उन्होंने अपना नाम सान्विका किया है, जो यूनिक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पंचायत की रिंकी का असली नाम सान्विका (पूजा सिंह) है। 

सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वालीं हैं। 

उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की। 

इसके बाद वह बेंगलुरू की एक कंपनी में जॉब करने चली गईं। 

नौकरी में सान्विका का मन नहीं लगा और उन्होंने मुंबई का रुख किया ताकि वह एक्ट्रेस बन सकें। 

इस तरह से सान्विका ने इंजीनियरिंग से नाता तोड़कर फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने का सफर शुरू किया, जो पंचायत वेब सीरीज से मिले फेम के बाद एक दम सही साबित हुआ है। 

फुलेरा के पास है सान्विका का घर

दरअसल पंचायत वेब सीरीज में जिस गांव का फुलेरा दिखाया गया है, वह असल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 47 किलोमीटर की दूरी स्थित सीहोर जिले के महोड़िया गांव है। ऐसे में मध्य प्रदेश स्टेट के नाते सान्विका का घर भी फुलेरा के पास ही है। 

ये भी पढ़े : बेटे के धर्म पर विक्रांत का बयान,कहा- बर्थ सर्टिफिकेट में...

घरवालों से छुपकर की एक्टिंग

जब इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर सान्विका मुंबई आईं तो उनके परिवार वालों के इस बारे में भनक नहीं थी कि एक्टिंग करियर की वजह से वह मायानगरी आई हैं। उन्होंने अपने घरवालों से छुपाकर फिल्मी लाइन ज्वाइन की।जिसकी जानकारी वह कई मीडिया इंटरव्यू में दे चुकी हैं। सिर्फ पंचायत ही नहीं बल्कि लगन लीला भार्गव और हजामत जैसी कई सीरीज में सान्विका बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments