नई दिल्ली : Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus के फॉर्मर को-फाउंडर Carl Pei द्वारा शुरू किए गए कंपनी का ये लेटेस्ट हैंडसेट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB RAM और मैक्जिमम 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Nothing Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें तीन 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। इसकेरियर पैनल पर नया Glyph Matrix इंटरफेस है। Nothing Phone 3 में 6.67-इंच डिस्प्ले और 5,500mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Nothing Phone 3 की भारत में कीमत
Nothing Phone 3 की कीमत 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। ये व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है और 15 जुलाई से Flipkart, Flipkart Minutes, Vijay Sales, Croma और दूसरे मेजर रिटेल स्टोर्स के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग्स अभी खुले हैं और एक स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत, प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को फ्री में Nothing के ईयरबड्स मिलेंगे। बता दें कि यूके में, Nothing Phone 3 की कीमत बेस वेरिएंट (256GB स्टोरेज) के लिए GBP 799 (लगभग 93,000 रुपये) तय की गई है।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो+eSIM) सपोर्ट वाला Nothing Phone 3, Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलता है। इसे पांच साल के Android अपडेट्स मिलेंगे और सात साल के सिक्योरिटी पैच भी फोन के लिए जारी किए जाएंगे। इसमें 6.67-इंच 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 92.89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 460ppi पिक्सल डेंसिटी, HDR10+ सपोर्ट और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। डिस्प्ले 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देने का दावा करता है। हैंडसेट में सामने Gorilla Glass 7i और पीछे Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन है।
Nothing Phone 3 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जिसे 16GB RAM तक के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS सपोर्ट है। कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और एक 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Nothing Phone 3 में 512GB तक स्टोरेज है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, ब्लूटूथ 6, NFC, GPS, A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, NavIC, 360-डिग्री एंटीना और Wi-Fi 7 शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कम्पास, जायरोस्कोप, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। इसमें दो हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
ये भी पढ़े : आत्मसमर्पित नक्सलियों का नया जीवन: कौशल विकास और मुख्यधारा में शामिल होने की पहल
Nothing Phone 3 में 5,500mAh बैटरी (इंडियन वेरिएंट) है, जो 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे लेकर दावा किया गया है कि ये बैटरी को 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक 54 मिनट में चार्ज कर देती है। ये 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन का मेजरमेंट 160.60x75.59x8.99mm है और वजन 218 ग्राम है।
Nothing Phone 3 के साथ, कंपनी ने Nothing Phone 1 और Phone 2 में मौजूद Glyph इंटरफेस को हटा दिया है। फोन में अब Glyph Matrix है, जो 489 अलग-अलग कंट्रोलेबल माइक्रो LED से बना एक छोटा सर्कुलर डिस्प्ले है। इसका इस्तेमाल एनिमेशन्स, चार्जिंग स्टेटस, नोटिफिकेशन्स, टाइम और दूसरे अलर्ट्स दिखाने के लिए किया जा सकता है।
Comments