नई दिल्ली : Kia ने हाल ही में अपनी MPV Carens Clavis को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने वाली है। कंपनी ने Carens Clavis EV का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। इसे भारत में 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किआ कैरेंस क्लाविस ईवी में क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसा होगा डिजाइन?
Kia Carens Clavis EV इसका डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल और डीजल वर्जन जैसा ही रखा गया है। इसके आगे की तरफ 3-पॉड हेडलैम्प्स, त्रिकोणीय शेप में LED DRLs, ब्लैंक ग्रिल दिया गया है। इसके आगे तरफ ही चार्जिंग फ्लैप दिया गया है। इसके बंपर पर पिक्सल-शेप फॉग लैम्प्स और मिनिमलिस्टिक स्टाइल दिया गया है। साइड प्रोफाइल भी पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है। इसमें व्हील आर्च और लोअर डोर पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसमें नए एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Carens Clavis EV के पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दी गई है और बम्पर को रग्ड लुक देने के लिए क्रोम एक्सेंट्स जोड़े गए हैं।
कितना अलग होगा इंटीरीयर?
Kia Carens Clavis EV का लेआउट और 7-सीटर अरेंजमेंट पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसा ही है। इसका डैशबोर्ड का कलर स्कीम ब्लैक और व्हाइट है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें से गियर सिलेक्टर हटा दिया गया है, यहां पर स्लाइडिंग ट्रे दी गई है।
कितनी मिलेगी रेंज?
Kia Carens Clavis EV के टीजर में बताया गया है कि इसमें मिलने वाली बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 490 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी। अभी इसकी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।
फीचर्स और सेफ्टी
कितनी होगी कीमत?
Kia Carens Clavis EV की एक्स-शोरूम कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भले ही डायरेक्ट कोई MPV राइवल फिलहाल EV सेगमेंट में नहीं है, लेकिन इसक मुकाबला Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curvv EV और आने वाली Maruti e-Vitara जैसी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs से देखने के लिए मिल सकता है।
Comments