नई दिल्ली : ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। काउंसिलिंग शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
4 चरणों में पूर्ण होगी काउंसिलिंग
छात्रों को बता दें कि एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की शत प्रतिशत सीटों के अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें भी एमसीसी काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाएंगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। अन्य सीटें स्टेट कोटे से भरी जाएंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण चरण
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
नीट यूजी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीट यूजी 2025 रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, माता का नाम तथा जन्मतिथि सबमिट करनी होगी। इसके साथ ही आपको यूनिक पासवर्ड भी बनाना होगा। एप्लीकेशन फार्म सबमिट करने पर मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी पर ओटीपी जायेगा। जिसे सबमिट कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसके बाद स्कूल, पते का विवरण आदि अपलोड करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद अखिल भारतीय कोटा, एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी एवं केंद्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
कैटेगरी वाइज काउंसलिंग फीस
सामान्य तथा ईडब्लूएस के लिए 11 हजार, ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5500 शुल्क जमा करना है। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए 2,05,000 काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस तथा सिक्योरिटी डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़े : इन राशि वालों को मिलेगी अच्छी खबर, जानिए मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का लव राशिफल
आपको बता दें कि पिछले वर्ष नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 4 राउंड में पूरी की गई थी। पहले चरण14 अगस्त से 31 अगस्त तक संपन्न हुए। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 22 सितंबर, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरी की गई थी। अंत में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक पूरी की गई थी।
Comments