नई दिल्ली : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान शुभमन गिल (114*) ने बर्मिंघम में अपनी उसी लय को बरकरार रखा और अपनी बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया। गिल ने धैर्य और दृढ़ता का शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा और भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 310 रन का स्कोर बनाया। गिल के साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गिल ने 199 गेंद में अपने टेस्ट करियर का सातवां और इस सीरीज का दूसरा शतक जमाया, जो कि उनके करियर का सबसे धीमा शतक रहा, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए यह पारी बेहद अहम रही। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वहीं, कप्तान के रूप में दूसरा शतक जड़ा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
स्विंग का असर कम
उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ यह कारनाम कर चुके हैं। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की। एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पिच पर घास की हल्की परत थी, लेकिन नीचे से यह सूखी दिखाई दी। शुरुआती एक घंटे में गेंद सीम तो कर रही थी लेकिन स्विंग का असर कम था।
जडेजा और गिल के बीच 99 रन की साझेदारी
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने प्रयास जरूर किया, लेकिन बल्लेबाजों ने खुद को संभालकर रखा। गिल पर प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे थे, लेकिन उन्होंने कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए संयमित और आत्मविश्वास से भरी पारी खेली। दूसरे सत्र में जब भारत 211/5 पर था, तब एक बार फिर से लीड्स टेस्ट जैसी निचले क्रम की लड़खड़ाहट की आशंका दिखने लगी थी, लेकिन जडेजा और गिल ने मोर्चा संभालते हुए 99 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी।
यशस्वी शतक से चूके
जायसवाल ने शुरुआत में ही कार्स की गेंदों पर दो शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदों पर पुल शॉट और बैकवर्ड पाइंट के ऊपर से चौके भी लगाए। यशस्वी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 107 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली जिसमें 14 आकर्षक चौके और एक जोरदार छक्का शामिल था। हालांकि, एक खराब शाट ने उन्हें शतक से रोक दिया।
कप्तान बेन स्टोक्स की शॉर्ट और वाइड गेंद पर जायसवाल ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर जैमी स्मिथ के दस्तानों में समा गई। स्टोक्स ने सीरीज में तीसरी बार यशस्वी को आउट किया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भी इंग्लिश कप्तान ने उनका विकेट लिया था। यशस्वी ने आउट होने से पहले करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।
राहुल-करुण नायर में निपटे
पहले सत्र में भारत ने केएल राहुल (2 रन) को जल्दी गंवा दिया, जिन्हें क्रिस वोक्स ने आफ स्टंप पर उछाल लेती गेंद पर बोल्ड कर दिया। नायर जो इस मैच में प्रमोट होकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे, उन्होंने कुछ आकर्षक ड्राइव्स खेले लेकिन 31 रन बनाकर लंच से पहले स्लिप में कैच दे बैठे।
ये भी पढ़े : वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक, रचा नया इतिहास
खराब शॉट खेलकर आउट हुए पंत और नीतीश
लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने आते ही स्पिनर शोएब बशीर को मिडविकेट के ऊपर छक्का मारा। लेकिन जल्द ही एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जैक क्राउले को कैच दे बैठे। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ छह गेंद ही टिक सके। वोक्स की अंदर आती गेंद ने उनका आफ स्टंप उड़ा दिया।
Comments