DPL Aution:विराट कोहली के भतीजे पर लग सकती है बोली,सहवाग के दोनों बेटे लेंगे ऑक्शन में हिस्सा

DPL Aution:विराट कोहली के भतीजे पर लग सकती है बोली,सहवाग के दोनों बेटे लेंगे ऑक्शन में हिस्सा

नई दिल्ली :  दिल्ली में युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने के लिए शुरू की गई दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) इन दिनों खेल जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवा खिलाड़ी नीलामी की टेबल पर अपने नाम के आगे "सोल्ड" लिखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कई उभरते हुए चेहरे डीपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजियों की पहली पसंद बन सकते हैं।

प्रियांश आर्या और प्रिंस यादव जैसे खिलाड़ियों ने इसी लीग के जरिए आईपीएल में क्रमशः पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में जगह बनाई थी। इस बार 24 वर्षीय सनत सांगवान पर सभी की निगाहें टिकी हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 385 रन बनाए हैं। डीडीसीए लीग में वे अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सुमित माथुर पर होंगी सभी की निगाहें

सुमित माथुर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं। फ्रेंचाइजियों की नजरें उन पर भी होंगी। 22 वर्षीय अर्पित राणा बल्लेबाजी में बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं। गेंदबाजी में रौनक वघेला और हिमांशु चौहान की भी मांग रह सकती है। तेज गेंदबाज आयुष सिंह ने भी डीडीसीए लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी गति ने बल्लेबाजों को परेशान किया है।

ये बने हुए हैं चर्चा का विषय

इस बार चर्चा में विराट कोहली का 15 वर्षीय भतीजा आर्यवीर कोहली भी है, जिसने इतनी कम उम्र में लीग में खेलने का फैसला किया है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे 15 वर्षीय वेदांत और 17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग भी नीलामी में खरीदारों की नजर में रह सकते हैं। नीलामी 5 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़े : IND vs ENG 2nd Test:कप्तान शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारी,पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर बनाए 310 रन

विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रणव पंत का नाम भी इस बार चर्चा में है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से दिल्ली वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज नितीश राणा पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है। डीपीएल के जरिए युवा खिलाड़ियों को एक नई उड़ान मिलने की पूरी उम्मीद है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments