महादेव सट्टा एप्प :शादी में दूल्हे को पकड़ने पहुंची ईडी, चकमा देकर फरार हुआ

महादेव सट्टा एप्प :शादी में दूल्हे को पकड़ने पहुंची ईडी, चकमा देकर फरार हुआ

रायपुर :  महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में रायपुर की ईडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में हुई एक भव्य शादी में ईडी ने छापेमारी की है. इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे और दुबई से लेकर भिलाई-रायपुर तक के 250 से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे. ईडी ने वहां अईय्याशी कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार किया है, जबकि दूल्हा वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जानकारी के अनुसार, जयपुर में सौरभ अहूजा की शाही शादी थी. सौरभ और उसका साथी हनी अहूजा पहले भोपाल में मामूली हालात में रहते थे. लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दोनों ने दुबई में कारोबार संभालना शुरू किया. किराए के मकान में रहने वाला सौरभ मंगलवार को शाही ढंग से 200 करोड़ खर्च कर शादी कर रहा था. इस दौरान ईडी ने दबिश दी. सौरभ को भनक लगते ही उसने हड़बड़ी में 7 फेरे लिए और वहां से फरार हो गया.

सूत्रों के मुताबिक, महादेव बेटिंग नेटवर्क से जुड़े कई लोग समारोह में शामिल थे. ईडी को पहले ही सूचना मिल गई थी कि इस शादी में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोग शामिल होंने आए हैं. इनपुट मिलने पर छत्तीसगढ़ की रायपुर ईडी यूनिट ने होटल में दबिश दी और अलग-अलग कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी ने दुल्हन से भी पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार ईडी को महादेव सट्टा की जांच के दौरान मनी लॉन्डरिंग में कारोबारी सौरभआहूजा का लिंक मिला. सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपियों से सौरभ का लेन-देन था. उसे हवाला के माध्यम से मोटी रकम मिली.

ये भी पढ़े : गुणों का भंडार है जामुन आज ही खाना करें शुरू,मिलेंगे कई गजब के फायदे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments