हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हर मौसम में हेल्दी और दमकती रहे। स्किन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लोग अक्सर कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इन सबके बीच प्राकृतिक उपायों का जादू अलग ही होता है।अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरली चमकदार और पिंपल-फ्री बनाना चाहते हैं, तो तुलसी से बना फेस पैक आपके लिए एक कारगर विकल्प हो सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आजकल मानसून का मौसम चल रहा है और इस दौरान स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे दाग-धब्बे, एक्ने और ऑयलीनेस बढ़ जाती हैं। ऐसे में एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिससे आप बिना किसी खर्चे के अपनी स्किन को स्वस्थ बना सकते हैं।
तुलसी और दही से बनाएं नैचुरल फेस पैक
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो ना सिर्फ पूजा-पाठ में, बल्कि आयुर्वेद में भी बेहद अहम भूमिका निभाता है। इसके एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। दूसरी ओर, दही स्किन को मॉइश्चराइज करने और ग्लो देने में सहायक होता है।
इस फेस पैक को बनाने के लिए कुछ तुलसी की पत्तियां लें और अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार करें। अब इसमें एक चम्मच ताजा दही मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे चेहरे की गहराई से सफाई होती है और पिंपल्स की समस्या में भी आराम मिलता है।
ये भी पढ़े : मसूर की दाल से चेहरे को मिलेगा गजब का निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल?
नीम और तुलसी का जादुई फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और बार-बार पिंपल्स या एलर्जी की परेशानी होती है, तो नीम और तुलसी का फेस पैक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। नीम के पत्तों के साथ तुलसी को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
Comments