रायपुर : यादव समाज का प्रतिनिधिमंडल गजेंद्र यादव को मंत्रिमंडल में स्थान देने निगम मंडल में यादव समाज को स्थान देने की मांग समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के पश्चात आगामी 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम स्थगित करने का लिया निर्णय समाज ने। मुख्यमंत्री निवास में माधव लाल यादव ने मुख्यमंत्री को श्रीफल शाल पहनाकर सम्मान किया। उक्त अवसर पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव,गुलेंद्र यादव, देवेंद्र यादव ,पिंटा यादव, रामा यादव,विनय यदु ,जगमोहन यादव ,बोधन यादव सहित समाज प्रमुख गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : बरसात में शुरू करें इस चीज की खेती,होगी बंपर कमाई
Comments