शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप

शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप

 राजनांदगांव : शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ऐसा सभी ने कहीं न कहीं तो सुना ही होगा, लेकिन आज तो गजब हो गया. शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े निकलने से मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पूरा मामला छुरिया क्षेत्र का है.

ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक मदिरा प्रेमी ने शासकीय शराब दुकान से शोले प्लेन देशी मदिरा की 180 एमएल की शीशी खरीदी. जब शराब पीने के लिए जा रहे थे तभी अचानक उसको शीशी के अंदर कुछ तैरते हुए दिखाई दिया, जबकि शीशी सील पैक थी. ध्यान से देखने पर पता चला कि उस सील पैक शीशी के अंदर शराब के साथ एक मरी हुई मकड़ी का हिस्सा तैर रहा है। इसके बाद वह आदमी सकते में आ गया। जब इस बात की तहकीकात करने मदिरा दुकान के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गलती से ये शीशी दे दी गई है. उसे वापस लाओ दूसरी बदल कर दे देंगे.

ये भी पढ़े : नशे की हालत में पति ने की अपनी ही पत्नी की, डंडे से मारकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

सवाल शीशी बदलने या दूसरी देने का नहीं हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि सील पैक शीशी में मरी हुई मकड़ी आई कैसे ? क्या बॉटलिंग के समय सावधानी नहीं बरती गई या मदिरा भंडारण में लापरवाही हुई है. क्या बॉटलिंग के समय कोई जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं थे. क्या एक ही शीशी में इस प्रकार की गड़बड़ी हुई है या सारी शीशियों में इस प्रकार का नजारा शामिल है, जो भिन्न-भिन्न शराब दुकानों में बेचने भेजी गई है. शराब प्रेमियों ने पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments