उपमुख्यमंत्री ने सुदूर वनांचल, बैगा बहुल्य क्षेत्र रेंगाखार में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा की दी सौगात

उपमुख्यमंत्री ने सुदूर वनांचल, बैगा बहुल्य क्षेत्र रेंगाखार में हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा की दी सौगात

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल, बैगा बहुल्य क्षेत्र रेंगाखार के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। उप मुख्यमंत्री ने रेंगाखार प्रवास के दौरान निःशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की और एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा विशेष रूप से वनांचल के दूरस्थ और संसाधनविहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सहज पहुंच के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार मेरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, कलेक्टर गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर विनय पोयाम, एसडीएम रुचि शार्दुल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सुविधा समय पर मिले। रेंगाखार जैसे दुर्गम और दूरस्थ अंचल के निवासियों को अब बीमार पड़ने पर या किसी आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह एंबुलेंस सेवा निःशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी और ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक लाने-ले जाने में सहायक होगी। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आदिवासी और बैगा बहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एंबुलेंस संचालन बेहतर तरीके से किया जाए। किसी भी आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को समय पर सेवा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिले, इसके लिए ग्राम पंचायतों और जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस नई पहल के लिए उप मुख्यमंत्री शर्मा का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री के सुझाव पर छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल ने फीस वृद्धि का निर्णय लिया वापस






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments