कोरबा : रास्ते के राहगीरो को आवागमन में परेशानी को देखते हुए छिंदपुर जर्जर सड़क के गड्ढे में भरे पानी एवं सड़क के किनारे कांटा झाड़ को बरसते पानी में साफ़ सफ़ाई किया गया और रोड में भरे पानी को नाली बनाकर निकाला गया जिसमे मुख्य रूप से जिलकार्यसमिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर रामचंद्र राठौर कृष्ण कुमार राठौर लाला गोस्वामी शीशराम कैवर्त अभिनाश बियार सुनील कैवर्त रामकुमार कैवर्त बीरेन्द्र बियार उपस्थित थे। उमेंदीभाठा से छिंदपुर का सड़क बहुत जर्जर हो गया है जिसको शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments