छुरिया : छुरिया ब्लाक के एक ग्राम के गरीब परिवार के साथ शासकीय सेवक ने काम के बदले पैसों की मांग की है तब काम होने की बात कही। मिली जानकारी अनुसार पता चला है कि समुंद बाई पति परस राम जाति गोंड़ ने पूर्व विधायक छन्नी चन्दू साहू को लिखित आवेदन देकर शिकायत की जिसमें महिला पटवारी के द्वारा पर्चा बनाने के लिये उससे 8 हजार रूपये की लिये हैं। अतः उसके पैसों को वापस दिलाने और पटवारी के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस बात को लेकर खुज्जी की पूर्व विधायिंका छन्नी चन्दू साहू ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक में पोस्ट की है कि ये अफसरशाही का सबूत है, जो बिना विष्णुभोग व रिश्वत के कार्य नही कर रही है। पटवारी बिना पैसे के अपना काम नही कर रहे, यह तो उदाहरण मात्र है इसके साथ इन्ही के परिजनों से पैसे की मांग की गई वो भी किसान पत्रक (पर्चा) बनाने के लिए। बिना पैसे का अधिकारी कोई भी काम नही कर रहें है। क्या यही विष्णु का सुशासन है ?? इन पर कार्यवाही कब होगी ?
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments