एडिशनल कलेक्टर ने महिला चिकित्सक से मांगी माफी, हड़ताल स्थगित

एडिशनल कलेक्टर ने महिला चिकित्सक से मांगी माफी, हड़ताल स्थगित

नारायणपुर  : नारायणपुर जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ अडिशनल कलेक्टर के द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर 5 दिनों से डॉक्टर हड़ताल में चल रहे थे, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए नारायणपुर कलेक्टर ने महिला डॉक्टर को बुलाया, जहाँ अडिशनल कलेक्टर ने महिला डॉक्टर से माफी मांगी, जहाँ डॉक्टरों ने इस मामले के बाद अपने हड़ताल को स्थगित कर दिया। बता दे कि कुछ दिन पहले नारायणपुर अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ महिला डॉक्टर जयश्री साहू ने अडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने मुलाकात करते हुए एक शासकीय क्वार्टर की मांग की थी, जहाँ एडिशनल कलेक्टर ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि कहा कहा के डॉक्टर मुँह उठाकर चले जाते है, मेरा बस चले तो सभी डॉक्टर को क्वार्टर से निकाल दे साथ ही 2 कौड़ी के डॉक्टर है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस घटना के बाद डॉक्टरों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 दिनों से ओपीडी को बंद कर दिया था,  जिसके बाद से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए 30 जून को नारायणपुर कलेक्टर ने ने महिला डॉक्टर को बुलाया गया, जहाँ एडिशनल कलेक्टर ने महिला डॉक्टर से माफी मांगी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ओपीडी को फिर से चालू कर दिया है, वही अन्य मामलों के चलते सेकेंड शिफ्ट की हड़ताल अभी भी चल रही है।

विरोध जारी है
डॉक्टरों का कहना था कि महिला डॉक्टर के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर जहाँ हड़ताल किया गया था, उसके बाद उसे वापस लिया गया, वही कांकेर में स्टाफ नर्स व रायपुर ने डॉक्टर के साथ हुए हिंसा को लेकर विरोध जारी है। 

ये भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा जिले में शाला प्रवेश उत्सव एवं चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

नहीं करेंगे कार्रवाई  
डॉक्टरों का कहना है कि महिला डॉक्टर में समर्थन करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ नारायणपुर कलेक्टर ने सेवा समाप्त करने के लिए पत्र जारी किया गया था, लेकिन इस विरोध के बाद कलेक्टर ने इस मामले में किसी भी डॉक्टर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही करने की बात कही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments