बिलासपुर : बिलासपुर में विहिप, बजरंग दल, संघ और भाजपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। एक शख्स ने संगठन को गुंडा बदमाश और बलात्कारी बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वीडियो बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है।वीडियो के सामने आने और वायरल होने के बाद विहिप, बजरंग दल के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां विहिप, बजरंग दल के सदस्यों ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि, विशाल दास मानिकपुरी नाम का एक शख्स फेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो पोस्ट कर विहिप, बजरंग दल, संघ और भाजपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है संगठन को गुंडा बदमाश, बलात्कारी बता रहा है। यही नहीं हिंदू संगठनों के द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और कार्रवाई पर भी वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है।
Comments