विटामिन बी12 की कमी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकती है। इस जरूरी विटामिन की कमी की वजह से हड्डियों और मांसपेशियों की सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। विटामिन बी12 की कमी एनीमिया के खतरे को बढ़ा सकती है। विटामिन बी12 की कमी आपकी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डाल सकती है। आइए इस विटामिन की कमी को दूर करने के नेचुरल तरीके के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
फायदेमंद साबित होगा चुकंदर और गाजर का जूस
चुकंदर और गाजर, दोनों में पाए जाने वाले तत्व सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप विटामिन बी12 की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो आप चुकंदर और गाजर के जूस को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। खून की कमी को दूर करने के लिए भी पोषक तत्वों से भरपूर इस जूस का सेवन किया जा सकता है।
आंवला का जूस पीकर दूर करें विटामिन बी12 की कमी
आंवला के जूस में पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। दादी-नानी के जमाने से आंवला का जूस पीने की सलाह दी जाती रही है। अगर आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी पैदा हो गई हो, तो बिना देरी किए आंवला का जूस पीना शुरू कर दीजिए। इसके अलावा रेगुलरली आंवला का जूस पीकर आप अपने इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बना सकते हैं।
विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए पिएं दूध
बच्चों से लेकर बड़ों तक, दूध सभी की सेहत पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए भी दूध का सेवन किया जा सकता है। दूध में विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। जल्दी विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए, सही मात्रा में और सही तरीके से इन ड्रिंक्स को डाइट प्लान में शामिल करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़े :ग्राम बनरांका में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य आयोजन
Comments