कलर्ड हेयर की देखभाल के लिए अपनाएं ये हेयर सीरम

कलर्ड हेयर की देखभाल के लिए अपनाएं ये हेयर सीरम

हम सभी अपने लुक में बदलाव लाने के लिए अक्सर बालों के साथ प्रयोग करते हैं। कभी नया हेयरकट तो कभी बालों को रंगना, ये सब हमें बहुत पसंद आता है। जब बालों को रंग दिया जाता है, तो लुक में तुरंत बदलाव आ जाता है।

रंगे हुए बाल देखने में आकर्षक लगते हैं, लेकिन उनकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। दरअसल, रंग, ब्लीच या हाइलाइट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को सूखा और बेजान बना सकते हैं। इसलिए, बालों की मुलायमियत बनाए रखने के लिए हेयर सीरम का उपयोग करना जरूरी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

एक अच्छा हेयर सीरम बालों में चमक और मुलायमियत लाता है। यह रंग को जल्दी फीका होने से भी बचाता है। आइए, इस लेख में हम आपको घर पर कलर्ड हेयर के लिए सीरम बनाने की सरल विधि बताते हैं।

हेयर सीरम बनाने के लिए सामग्री

- 2 टेबलस्पून आर्गन ऑयल

- 1 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल

- 1 टेबलस्पून नारियल तेल

- 5 बूंद विटामिन ई ऑयल

- 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

- 3 बूंद रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल

हेयर सीरम बनाने की विधि

- एक छोटे कांच के ड्रॉपर वाले डार्क कलर की बोतल लें।

- इसमें आर्गन, जोजोबा और नारियल तेल डालें।

- फिर इसमें विटामिन ई और एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालें।

- बोतल को बंद करके अच्छे से हिलाएं ताकि सभी सामग्री अच्छी तरह मिल जाएं।

- इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें।

हेयर सीरम लगाने का तरीका

- हेयर सीरम लगाने के लिए केवल 2-3 बूंद सीरम अपनी हथेली में लें।

- हाथों से रगड़कर थोड़ा गर्म करें और फिर इसे बालों के मध्य से लेकर अंत तक लगाएं।

- इसे हल्के गीले या सूखे बालों पर लगाएं।

- यदि आप इसे लीव-इन सीरम की तरह उपयोग कर रहे हैं, तो इसे स्कैल्प पर न लगाएं।

ये भी पढ़े : जवां रहने के लिए करें ये चेहरे की एक्सरसाइज








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments