कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का होगा भव्य स्वागत, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण से 200 गाड़ियों की काफिला पहुंचेंगे रायपुर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का होगा भव्य स्वागत, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण से 200 गाड़ियों की काफिला पहुंचेंगे रायपुर

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के कुशल नेतृत्व में आयोजित आमसभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 12:00 बजे आगमन प्रस्तावित है।
 साहू ने आगे कहा कि किसान जवान और संविधान को लेकर जंगी आम सभा होने जा रहा है जिसमें राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 200 गाड़ियों के माध्यम से उनके स्वागत सम्मान और आमसभा में लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस आम सभा को सफल बनाने के लिए जिले के प्रभारी डॉ शिव कुमार डहरिया पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राजनांदगांव विधानसभा प्रभारी इरफान खान, विधायक भोलाराम साहू, दलेश्वर साहू, हर्षिता स्वामी बघेल व गिरीश देवांगन, जितेंद्र मुदुलियर, कुलबीर छाबड़ा, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व विधायक छन्नीसाहू, भुवनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, प्रकाश यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ थानेश्वर पाटिला, शाहिद खान, पूर्व अध्यक्ष किशन खंडेलवाल, नवाज खान, पदम सिंह कोठारी, रमेश डाकलिया, डॉ आफताब आलम के कुशल निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान, रितेश जैन, हीरा सोनी, सुरेश सिन्हा, विजय राज सिंह, कोमल साहू, रतन यादव, रोहित चंद्राकर ग्रामीण समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण त्रिस्तरीय पंचायती राज सदस्य महेंद्र यादव, अंगेश्वर देशमुख, विभा साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, उपाध्यक्ष पंकज बांधव, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, वीरू चौहान साथ में पीसीसी डेलिगेट्स निगम मंडल आयोग के सभी सम्मानित पूर्व अध्यक्ष व सदस्य गण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में शामिल होने के लिए अपना-अपना नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए अपील किए हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments