सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में बिजली करंट लगने से एक 3 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक याश राजवाड़े आ0 गीता प्रसाद राजवाड़े उम्र 3 साल 7 जुलाई दिन सोमवार को तरंगित बिजली करेंट के चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिवार के लोग प्राथमिक उपचार के लिए बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लेकर आये जहां डाक्टरों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर के सूचना पर पुलिस घटनास्थल अस्पताल पहुंच नाबालिग बच्चे के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है। बच्चे की मौत से परिवार वालों में मातम पसरा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते



Comments