मोदी जी दो उधारी की टांगों पर चल रहे हैं, एक भी हट गई तो सरकार गिर जाएगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

मोदी जी दो उधारी की टांगों पर चल रहे हैं, एक भी हट गई तो सरकार गिर जाएगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को रायपुर में आयोजित 'किसान-जवान-संविधान सभा' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का घमंड टूट गया , और आज वे दो उधार की टांगों पर खड़ी सरकार चला रहे हैं 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

️ क्या कहा खड़गे ने?

खड़गे ने अपने संबोधन में कहा:

"रायपुर में जब मेरी अध्यक्षता में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे, तब हमने सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद किया, उसी ने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया।"

उन्होंने आगे जोड़ा:

"आज मोदी जी खुद की सरकार भी नहीं बना सके। वो सिर्फ दो टांगों पर चल रहे हैं - एक टांग नीतीश बाबू की है और दूसरी टांग टीडीपी की। अगर इनमें से किसी एक ने भी लात मार दी तो मोदी जी की सरकार गिर जाएगी।"

️ सामाजिक न्याय और गठबंधन की राजनीति पर जोर

खड़गे ने इस दौरान संविधान की रक्षा, किसानों के अधिकार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन देश को भाजपा के एकाधिकार और मनमानी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भाजपा पर कटाक्ष

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को जनता ने स्पष्ट बहुमत नहीं दिया और मजबूरी में एनडीए के पुराने और क्षेत्रीय सहयोगियों के सहारे सत्ता में लौटना पड़ा

"ये जनादेश अहंकार का नहीं, जवाबदेही का है। लेकिन मोदी जी अब भी पुरानी भाषा बोल रहे हैं," खड़गे ने आरोप लगाया।

ये भी पढ़े : भाजपा केवल चुनावी पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा और कार्यसंस्कृति की पार्टी है :BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

भूपेश बघेल भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कई कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान व युवाओं की मौजूदगी रही। बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए और किसानों की समस्याएं गिनाईं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments