कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने वाले कलेक्टर के खिलाफ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने खोला मोर्चा

कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने वाले कलेक्टर के खिलाफ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने खोला मोर्चा

रायपुर :  सिस्टम को दुरुस्त करने की गरज से कवर्धा कलेक्ट गोपाल वर्मा की सख्ती अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन को नागवार गुजरा है। लेटलतीफ कर्मचारियों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने वाले कलेक्टर के खिलाफ फेडरेशन ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने और कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की घोषणा कर दी है।

कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बीते दिनों कार्यालय खुलने के समय सरकारी कार्यालय और संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था। इसी क्रम में वह सुबह 10 बजे जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे थे। यहां कार्यालय के मेन गेट पर कलेक्टर हाजिरी रजिस्टर लेकर बैठ गए थे। देर से आने वाले कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया। यहां उन्होंने कर्मचारियों को कान पड़कर उठक-बैठक लगवाया और माफी मंगवाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हुआ था। कलेक्टर ने देर से कार्यालय पहुंचने वाले 42 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कर्मचारियों से कान पकड़वाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पूरे प्रदेश में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मोर्चा खोल दिया है। फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता जीआर चंद्रा और प्रदेश संगठन मंत्री रोहित तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो में भी कर्मचारी रेनकोट पहने और बारिश से तरबतर दिखाई दे रहे है। ऐसे में जिला पंचायत परिसर में कान पकड़ कर उठक बैठक करवाना अमानवीय,अशोभनीय और गरिमा के विपरीत है।

फेडरेशन के संगठन मंत्री रोहित तिवारी ने कहा कि कलेक्टर चाहते तो शो कॉज नोटिस के अलावा एक दिन के वेतन काटने की कार्यवाही भी कर सकते थे। कलेक्टर ने नियमों के विपरीत कार्यवाही की है। जिसके चलते फेडरेशन के सभी 140 संगठन सोमवार 7 जुलाई को सभी जिला मुख्यालय में भोजन अवकाश के बाद कबीरधाम कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन पर कार्यवाही के लिए जिला मुख्यालय में सीएम, राजस्व मंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

ये भी पढ़े : धान की सीधी बुआई से 5-6 हजार रुपये प्रति एकड़ की बचत,जानें विधि






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments