पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में स्कूल बैग वजन जागरूकता अभियान 2025-26 का सफल आयोजन

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में स्कूल बैग वजन जागरूकता अभियान 2025-26 का सफल आयोजन

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में स्कूल बैग वजन जागरूकता अभियान 2025-26 का सफल आयोजन किया गया | उक्त आयोजन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार में उक्त अभियान बच्चों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालने हेतु भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है | स्कूल बैग नीति 2020 के अनुसार बच्चों के बैग का वजन और बच्चे के वजन में 1:10 किग्रा का अनुपात होना चाहिए | इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को आदर्श वजन चार्ट प्रदर्शित किया गया | बच्चों एवं उनके बैग का वजन मापकर मानक वजन का सूत्र समझाया गया | अतिरिक्त वजन से बच्चों की रीढ़ की हड्डी में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया |

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विद्यालय में इस अभियान की जागरूकता को प्रमुखता प्रदान करने हेतु अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें विविध कक्षाओं के अभिभावकों को अलग -अलग दिवस विद्यालय में आमंत्रित कर जागरूकता का संदेश अकादमिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में प्रतिभागिता संबंधी बिंदुओं के साथ दिया गया | अभिभावकों से उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग का आह्वान किया गया | यह अभियान विद्यालय में लगातार चलाया जाएगा | जिसमें कक्षा शिक्षकों की महती भूमिका रहेगी | विद्यालय प्रवेश द्वार पर बच्चों के बैग का वजन मापा जाएगा | साथ ही प्रार्थना सभा में प्रतिदिन इसकी सूचना के माध्यम से जागरूकता लाई जाएगी | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहें |






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments