कर्णेश्वर धाम में सावन महोत्सव की हो रही तैयारी,नए पदाधिकारियो का सम्मान किया गया

कर्णेश्वर धाम में सावन महोत्सव की हो रही तैयारी,नए पदाधिकारियो का सम्मान किया गया


 नगरी : श्रावण मास 11जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।जिसकी व्यापक तैयारी में कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट जुटा हुआ है।इस बार सावन महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ होने की सम्भावना है।कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक सोमवार को प्रसादी वितरण व सावन के अंतिम सोमवार को महारुद्राभिषेक किया जाएगा।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि सावन महीने में मन्दिर को आकर्षक रूप से सजाने रंग बिरंगी आधुनिक लाइट व्यवस्था की जा रही है दूर दूर से आने वालों कांवरियो के लिये सावन के अंतिम दो शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा ,सावन महीने में कर्णेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है दूर दूर से शिव भक्त कांवरियों का जत्था महानदी व बालका नदी के संगम स्थल सहित महानदी के उदगम स्थल गणेश धाट से जल लेकर कर्णेश्वर महादेव का जलाभिषेक पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य को रवाना होते है।जिसकी तैयारी के लिये ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आहूत की गई जिसमे श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मन्दिर के पुजारी विनोद गिरी गोस्वामी ने ट्रस्ट के नव मनोनीत पदाधिकारिओ को शाल भेट कर सम्मान किया गया।ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिये लड्डू प्रसादी प्रदान करना है जिसके कार्य सम्पादन हेतु तीन सदस्यी कमेटी बनाई गई।जिसके प्रभारी रवि दुबे, निकेश ठाकुर,हनी कश्यप बनाये गए। दानदाताओ के सहयोग से हर सोमवार को भोलेनाथ की प्रासादी वितरित होनी है जिसके प्रभारी मोहन पुजारी ,रवि भट्ट,हनी कश्यप, दुर्गेश साहू बनाये गये।

बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विकल गुप्ता , उपाध्यक्ष रवि दुबे,रवि ठाकुर कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव भरत निर्मलकर सह सचिव रामभरोस साहू,मोहन पुजारी, पूजा प्रभारी योगेश साहू,रवि भट्ट,महेंद्र कौशल,हनी कश्यप, डोमार मिश्रा ,पुजारी विनोद गिरी गोस्वामी,छबि ठाकुर,राकेश चौबे आदि की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़े : आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न, सतर्कता और तैयारी के निर्देश






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments