खैरागढ़ : जिले में संचालित श्रम विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीएससी सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक विनोद सिंह राजपूत ने श्रम निरीक्षक पर योजनाओं में लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने और अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बता दें कि श्रम विभाग के निरीक्षक लोकेन्द्र वैष्णव और सीएससी संचालक विनोद सिंह राजपूत के बीच पैसों के लेन-देन की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में श्रम निरीक्षक कहता है, “मंत्री का दौरा है, आज थोड़ा आवश्यकता था यार।” विनोद जवाब देता है, “सर, पिछला जो है न, मैं उसे देखकर कर देता हूं।” इस पर श्रम निरीक्षक पूछता है, “पिछला कितना था यार, 5000 है न?” विनोद कहता है, “हां सर, 55 का है… शिव के खाते में डाल दूं?” श्रम निरीक्षक फिर कहता है, “हां यार, कर दो… आज दौरा है थोड़ा।” इस पर विनोद कहता है, “ठीक है न सर?” और निरीक्षक जवाब देता है, “ठीक है न।”
इस पूरे मामले पर एडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच के लिए मैंने श्रम प्रभारी को निर्देशित किया है। दो दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े : एसडीएम ने जारी किया आदेश, तहसीलदारों के कार्यविभाजन में बदलाव
Comments