अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने हिंदी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इसमें सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कितनी सैलरी मिलेगी?
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, सेलेक्टेड उम्मीदवार को 44900 रुपये(बेसिक) सैलरी मिलेगी। वहीं एनुअल सीटीसी 16.81 लाख रुपये(approx)।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की मिनिमम एज 23 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी तरह से कहें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज 23 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : एसडीएम ने जारी किया आदेश, तहसीलदारों के कार्यविभाजन में बदलाव
कैसे करें अप्लाई



Comments