प्रतापगढ़ : एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 का लाभ किसान भाई अवश्य लें। लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग में पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। इसके अंतर्गत बागवानी (आम, आंवला, ड्रैगन फ्रूट) टिश्यू कल्चर केला एवं प्याज की खेती की जाएगी।
किसान खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उद्यान विभाग में संपर्क करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिले में 2 लाख 40 हजार फलों के पौधे लगवाएगा उद्यान विभाग
उद्यान विभाग जिले में 2 लाख 40 हजार फलों के पौधे लगवाएगा। इसकी शुरुआत जुलाई माह के पहले सप्ताह से कर दी गई है। फलों के पौधे ग्राम प्रधानों, किसानों व एफपीओ को निश्शुल्क दिए जा रहे हैं। इन पौधाें को जनपद मुख्यालय व रानीगंज कैथौला के नाराणपुर की नर्सरी में तैयार किया गया है।
रानीगंज कैथोला की नर्सरी में पौधे तैयार किए गए
उद्यान विभाग की ओर से हर वर्ष फलों केेे पौधों की नर्सरी तैयार कर इसका रोपण कराया जाता है। इस साल भी विभाग द्वारा मुख्यालय और रानीगंज कैथौला के नारायणपुर की नर्सरी में उद्यान विभाग की नर्सरी में यह पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें आंवला, नींबू, कटहल, करौंदा, आम, अमरूद, सहजन आदि के पौधे हैं। जनपद मुख्यालय स्थित नर्सरी पर एक लाख 20 हजार तथा नारायणपुर नर्सरी में भी एक लाख 20 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों को किसानों को निश्शुल्क वितरित कराया जाना शुरू कर दिया गया है।
अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य
जिला अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय एवं रानीगंज कैथौला के नारायणपुर की नर्सरी में 2 लाख 40 हजार फलों केेे पौधे तैयार किए गए हैं। ग्राम प्रधानों, किसानों व एफपीओ को पौधे निश्शुल्क दिए जा रहे हैँ। इनका वितरण जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दिया गया है। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग फलों केे पौधे लगाएं।
ये भी पढ़े : राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे इस मामलें में गिरफ्तार



Comments